How To Clean Gold Jewellery : सभी लोग अक्सर अपने सोने के आभूषणो को लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि इन्हें हम आमतौर पर हर दिन पहनते है जिससे कुछ ही समय बाद इनकी चमक कम हो जाती है और ऐसे में सोने के टॉप्स और नकली टॉप्स में अंतर समझना मुश्किल हो जाता है।
रोजाना पहनने के कारण बार-बार पानी लगने की वजह से सोना हो या चांदी उनका रंग फीका पड़ता ही है लेकिन इसके लिए आपको अब ओर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही अपने सोने के झुमकी और टॉप्स को बिल्कुल नए जैसा चमका पाएंगे।
चायपत्ती से चमकेगी सोने की झुमकी
चायपत्ती से सोने के आभूषण चमकाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में 1 बड़ा ग्लास पानी लेना है फिर उसमें 2 चम्मच चाय पत्ती डालें और जब तक पानी का रंग गहरा काला नहीं होता तब तक उसे उबालते रहें। अब रंग गाढ़ा हो जाने पर आप पानी को छान लें। इसके बाद आपको एक बर्तन में 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है और फिर इसमें चायपत्ती के पानी में मिक्स कर दें।
इसके बाद पानी के थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने सोने के झुमके और टॉप्स को डालें अब फिर 15 मिनट तक सोने के आभूषण को इसी में रहने दें फिर एक मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें। साफ करने के बाद झुमके और टॉप्स को कुछ देर के लिए नॉर्मल पानी में रख दें और अब सूती कपड़े से पोंछ लें।
ये भी पढ़े : Tips For Curry Plant : अगर नहीं बढ़ रहा है करी पत्ते का पौधा , तो इन आसान तरीकों से दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ
हल्दी से चमकेंगे सोने के आभूषण
आप सोने के आभूषणों को हल्दी से चमका सकते हैं बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और अब इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डालकर धीमी आंच पर पकाएं। पानी गाढ़ा होने पर बेकिंग सोडा और हल्दी मिलाएं।
अब इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने आभूषण 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें फिर गहनों को पानी से निकालकर दूसरे बर्तन में रखें और ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें और इस तरह आपके सोने के झुमके बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे।
नींबू भी होगा असरदार
अगर ऊपर बताये तरीकों से भी आपके गहनों का कालापन नहीं जा रहा है to आप सोने को झुमकों को साफ करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में 2 नींबू निचोड़ लें फिर गैस बंद करें उनमें सोने के झुमके और टॉप्स को डाल दें।
इसके बाद गहनों को 10 से 15 मिनट तक इसमें रखने के बाद इसे ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें और फिर साफ़ पानी से इन्हे धो लें अब इस तरह आपकी ज्वेलरी बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी।
ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी