in

Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें

How To Clean Gold Jewellery : सभी लोग अक्सर अपने सोने के आभूषणो को लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि इन्हें हम आमतौर पर हर दिन पहनते है जिससे कुछ ही समय बाद इनकी चमक कम हो जाती है और ऐसे में सोने के टॉप्स और नकली टॉप्स में अंतर समझना मुश्किल हो जाता है।

रोजाना पहनने के कारण बार-बार पानी लगने की वजह से सोना हो या चांदी उनका रंग फीका पड़ता ही है लेकिन इसके लिए आपको अब ओर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही अपने सोने के झुमकी और टॉप्स को बिल्कुल नए जैसा चमका पाएंगे।

ये भी पढ़े : Shoes Cleaning Trick : क्या आपके जूतों में भी पड़ गए हैं पैरों के काले निशान ?, तो इस ट्रिक से होंगे एकदम साफ

गहने हो गए काले तो न हों परेशान, सोने में लाएं नई जैसी चमक - How to clean gold jewellery at home jewellery cleaning tips and hacks lbsv

चायपत्ती से चमकेगी सोने की झुमकी

चायपत्ती से सोने के आभूषण चमकाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में 1 बड़ा ग्लास पानी लेना है फिर उसमें 2 चम्मच चाय पत्ती डालें और जब तक पानी का रंग गहरा काला नहीं होता तब तक उसे उबालते रहें। अब रंग गाढ़ा हो जाने पर आप पानी को छान लें। इसके बाद आपको एक बर्तन में 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है और फिर इसमें चायपत्ती के पानी में मिक्स कर दें।

इसके बाद पानी के थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने सोने के झुमके और टॉप्स को डालें अब फिर 15 मिनट तक सोने के आभूषण को इसी में रहने दें फिर एक मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें। साफ करने के बाद झुमके और टॉप्स को  कुछ देर के लिए नॉर्मल पानी में रख दें और अब सूती कपड़े से पोंछ लें।

ये भी पढ़े : Tips For Curry Plant : अगर नहीं बढ़ रहा है करी पत्ते का पौधा , तो इन आसान तरीकों से दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ

Tea Leaves For Skin: स्किन के लिए रामबाण है चायपत्ती, इन समस्याओं से मिलती है राहत - how to use tea leaves on skin

हल्दी से चमकेंगे सोने के आभूषण

आप सोने के आभूषणों को हल्दी से चमका सकते हैं बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और अब इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डालकर धीमी आंच पर पकाएं। पानी गाढ़ा होने पर बेकिंग सोडा और हल्दी मिलाएं। 

अब इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने आभूषण 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें फिर गहनों को पानी से निकालकर दूसरे बर्तन में रखें और ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें और इस तरह आपके सोने के झुमके बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips : सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां , तो गमलों में उगेगी अच्छी मात्रा में सब्जी

हल्दी से सस्ता और अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट दूसरा कोई नहीं - 7 benefits of turmeric powder - AajTak

नींबू भी होगा असरदार 

अगर ऊपर बताये तरीकों से भी आपके गहनों का कालापन नहीं जा रहा है to आप सोने को झुमकों को साफ करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में 2 नींबू निचोड़ लें फिर गैस बंद करें उनमें सोने के झुमके और टॉप्स को डाल दें।

इसके बाद गहनों को 10 से 15 मिनट तक इसमें रखने के बाद इसे ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें और फिर साफ़ पानी से इन्हे धो लें अब इस तरह आपकी ज्वेलरी बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी।

ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

Lemon | Definition, Nutrition, Uses, & Facts | Britannica

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home Gardening Tips : सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां , तो गमलों में उगेगी अच्छी मात्रा में सब्जी

Home Gardening Hacks : इन ट्रिक्स के साथ बिना मिट्टी के घर पर उगाएं हरा धनिया , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद