in

Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा

Kitchen Hacks : क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि चाय बनाते वक्त कई बार चाय का बर्तन जल जाता है जिसकी वजह से न सिर्फ गैस गंदी हो जाती है बल्कि पतीली भी खराब हो जाती है और बिल्कुल काली पड़ जाती है।  

कई बार लाख कोशिशों के बाद भी हम जले हुए चाय के पैन से दाग को हटा नहीं पाते, अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपके लिए एक इसका हल लेकर आये है :-

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

Kitchen Tips: चाय का बर्तन हो गया है गंदा, इन चीजों का इस्तेमाल कर करें साफ | NewsTrack Hindi 1

पतीली साफ करने से पहले करें ये काम

आप चाय की जली हुई पतीली को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें इसके लिए गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें क्युकी इससे चाय की जली हुई परत निकालने में आसानी होती है। साथ ही जब जमी हुई परत हटने लगे तो एक प्लास्टिक का स्क्रब ले और उसे अच्छे से साफ कर दें।

फिटकरी के टुकड़े से करे सफाई 

अगर चाय के पैन में जली हुए हिस्से में पपड़ी जम गई है तो आप पैन को थोड़ा गीला करें और फिर उसे फिटकरी की मदद से रगड़ें और नमक डालकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और इसके बाद पैन को अच्छे से साफ कर लें बता दे की ऐसा सारा प्रोसेस आपको लगभग 2 बार करना होगा।

ये भी पढ़े : Special Sweet : एक ऐसी मिठाई जो साल में मिलती है सिर्फ 15 दिन , जाने क्या है इस मिठाई की खासियत

Chai: Spiced Tea With Ginger and Cardamom | CNN

नींबू का टुकड़ा हो सकता है कारगर 

बता दे की चाय के जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आपको ताजे नींबू की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बस नींबू के छिलकों को अपने जले हुए तवे पर पर डालकर उसमें पानी डालकर गर्म करें।

अब इसे 7-8 मिनट तक उबालें और फिर इस पानी को एक अलग पैन में रख दें और अब नींबू के छिलके से तवे को रगड़कर साफ करें अब इसके बाद उसी पानी और सोप से पैन स्क्रब करके साफ करें।

क्या करें जले पैन की सफाई के लिए ?

आपको शायद पता न हो लेकिन नमक और नींबू से बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से होती है। नमक एक अच्छे स्क्रब की तरह का काम करता है और नींबू के साथ मिलकर बर्तनों का कालापन और चिकनाई हटाने में मदद करता है, अगर फिटकरी से पैन को साफ किया जाए तो कालापन पूरी तरह से साफ हो जाता है।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Recipe : अपने ब्रेकफास्ट के लिए बनाये ये वेजिटेबल दलिया , जो मात्र 5 मिनट में हो जाएगा तैयार

Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल