Switch Board Cleaning Tips : वैसे तो हम घर के हर कोने की सफाई करते है ऐसे में घर के स्विच बोर्ड जो की अक्सर गंदे हो जाते हैं। ऐसे में शुरुआत में स्विच बोर्ड पर हल्के-हल्के दाग होते है लेकिन एक समय के बाद पूरा स्विच बोर्ड जिद्दी दागों से काला पड़ जाता ह
आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ 1 रु में आपके स्विच बोर्ड को चमका सकते है जाने कैसे :-
ये भी पढ़े : Daal Recipe : 3-4 सिटी लेने के बाद भी नहीं पकती दाल , तो यहाँ देखे 10 मिनिट में दाल बनाने के आसान टिप्स
जाने कैसे करें गंदे स्विच बोर्ड को साफ
बता दे की गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि चाहिए सिर्फ शैंपू, इसके लिए आप एक बाउल ले उसमें पानी गर्म और शैंपू डालें। अब कुछ देर के लिए स्पंज वाले स्क्रब को इस घोल में रख दें और फिर उससे स्विच बोर्ड को साफ करें।
साफ़ करे स्विच बोर्ड के काले दागों को साफ़
अब इस स्विच बोर्ड पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए शैंपू और बेकिंग सोडा की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और पाउच मिलाना है। इस बेकिंड सोडा घोल में डालने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से हट जायेंगे।
ये भी पढ़े : Cooking Tips : इस नवरात्रि खाने में इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले , जो बढ़ा देंगे फलाहारी भोजन का स्वाद
इन चीजों से करे स्विच बोर्ड को साफ़
निम्बू और बेकिंग सोडा ही नहीं आपको बता दें कि शैंपू के अलावा आप टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, सिरका, नींबू को सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजों से स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।
इन चीजों से ना करें साफ
बता दे की स्विच बोर्ड को साफ करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखें होता है जैसे की आप कभी भी लिक्विड से साफ ना करें इसके साथ-साथ स्क्रब से भी स्विच बोर्ड को साफ ना करें।
ये भी पढ़े : New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद