Best Cleaning Tips : हम रोजाना पैन में कोई न कोई सब्जी या कोई भी दूसरी डिश बनाते ही है जिसको बनाने से तेल मसाले या डिश जलने के बाद चिपक जाते हैं, जिसे हम आसानी से साफ नहीं कर पाते और बर्तन में जली हुई चीज के निशान बर्तन की खूबसूरती को puri तरह से खराब kar deti है।
आज हम आपको बर्तन की सफाई के लिए एक बढ़िया तरीका बताएंगे जिसके बाद आप अपने बर्तनों में लगे पुराने से पुराने जले हुए दाग के निशान को आसानी से साफ कर पाएंगे और पुराने बर्तन की चमक भी लौट आएगी।
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या आप भी है आटे में कीड़े लगने से परेशान , तो इन टिप्स के साथ करे स्टोर
इस सामग्री की होगी जरूरत
- एल्युमिनियम फॉयल
- डिशवॉश जेल
- स्क्रब
- 2 चम्मच – कास्टिक सोडा
- पानी
ये भी पढ़े : Kitchen TIps : कढ़ाई में बचा तेल दोबारा यूज लेने से पहले कर ले ये काम , स्वाद और तेल दोनों नहीं होंगे ख़राब
जाने कैसे करें सफाई
- पैन को सबसे पहले गर्म पानी में सिरका, डिटर्जेंट और ईनो डालकर मिक्स करें अब इस पानी में आधे घंटे के लिए कड़ाही और पैन को डुबोकर रखें।
- अब इस पैन या कड़ाही को पानी से निकालकर उसमें कास्टिक सोडा का पेस्ट लगाएं।
- कास्टिक सोडा का पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में कास्टिक सोडा, डिशवॉश जेल को मिक्स कर इसे अच्छे से पैन और कड़ाही में लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब आधे घंटे के बाद एक एल्युमिनियम फॉयल को लपेट कर गोलाकार में कर लें।
- अब एल्युमिनियम फॉयल से पैन को अच्छे से रगड़ें और जले हुए दाग और तेल मसाले को रगड़कर साफ कर लें।
- अब नार्मल पानी से धोकर स्क्रबर में डिशवाश जेल लगाएं और कड़ाही और पैन की सफाई कर साफ पानी से धो लें।
ये भी पढ़े : Clothes Cleaning : क्या कपड़े धोने के बाद भी नहीं निकलता डिटर्जेंट पाउडर , तो अपनाये ये टिप्स