in

Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में

How To Make Battii At Home : जैसा की आपको पता ही है दीपावली का त्योहार आने वाला है जिसे दीपोत्सव भी कहते है। ऐसे में दीपावली के इस पावन पर्व में घरों में पांच दिनों तक दीए जलाए जाते हैं लेकिन घर पर दीए जलने के लिए दीए के बत्ती की बहुत आवश्यकता होती है।

ऐसे तो बाजार में भी बत्ती मिलती है लेकिन उसके दाम बहुत महंगे होते हैं तो आज हम आपको बतायंगे की एक बहुत ही शानदार ट्रिक, इस ट्रिक की मदद से आप बहुत आसानी से खूब सारे बत्ती बना सकते हैं। यहाँ बताई गई ट्रिक से आप फूल और लंबी दोनों ही तरह के बत्ती बना सकते है।

ये भी पढ़े : Fridge Cleaning : अगर आपके फ्रिज पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो इस घरेलु नुस्खे से शीशे की तरह चमक उठेगा फ्रिज

Diya Rmedies in Hindi : ईश्वर की पूजा में दीपक का होता है बहुत महत्व, जानें आस्था से जुड़े दीया का सरल उपाय | Know lamp related religious and astrological remedies | TV9 Bharatvarsh

ये रही लंबी बत्ती बनाने के लिए आसान सी ट्रिक

  1. लंबी बत्ती बनाने के लिए सबसे पहले आप एक अगरबत्ती लें।
  2. अब अगरबत्ती में लगे हुए मसाले को निकालकर इसे साफ पानी से पोंछ लें।
  3. अब एक लकड़ी या प्लास्टिक का खुरदरा पाटा लें और पाते को साफ पोंछ लें।
  4. आपको बत्ती बनाने के लिए शुद्ध भी की जरूरत पड़ेगी तो वो ले लें।
  5. अब इस अगरबत्ती की लकड़ी को पाटे के ऊपर रखें और उसके ऊपर रूई को रखें।
  6. इसके बाद हथेली की मदद से अगरबत्ती की लकड़ी में बेल लें आपको इसे मजबूती से बेलना होगा।
  7. बेलने के बाद निकालकर प्लेट में रखें आप बत्ती की लंबाई अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं।

ये भी पढ़े : Clean Brass Idols : अगर आपके घर में भी है लक्ष्मी-गणेश जी की पीतल की मूर्ति , तो इन टिप्स से लाये उनमें नई जैसी चमक

Agnirva दीया के लिए 100% शुद्ध और प्राकृतिक लंबी कपास विक्स | रुई बट्टी | दैनिक आरती पूजा के लिए लांबी बत्ती दिवाली नवरात्रि मंदिर | दीपम वट्टालू ...

इस ट्रिक से बनेगी एकदम गोल बत्ती 

  • गोल बत्ती बनाने के लिए सबसे पहले रूई लें और एक कटोरी में दूध लें।
  • अब थोड़ा सा रूई लें और उसे अच्छे से गोल आकार में लेपटकर बत्ती के छोर को दूध में डुबोएं।
  • अब उंगलियों की मदद से बत्ती को अच्छे से लपेट लें या कस लें ताकी बत्ती अच्छे से टाइट बने।
  • ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा रूई लेकर गोल बत्ती बनाएं और दूध में छोर को भिगोकर अच्छे से कस लें।
  • दूध की मदद से आप आसानी से बत्ती के छोर को कस सकते हैं।

उपर बताए गए इन दोनों ही तरीकों की मदद से आप खूब सारे बत्ती बना सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग धागे वाली बत्ती भी आट चढ़ाकर बनाते हैं। 

ये भी पढ़े : Check Real Gold : कही आप भी तो नहीं पहन रहे नकली सोना ? , 5 आसान तरीकों से करें सही सोने की पहचान

Agnirva Round Cotton Wicks Phool Batti Rui Batti For Pooja (White Pack of 500 Pcs) Cotton Wick Price in India - Buy Agnirva Round Cotton Wicks Phool Batti Rui Batti For Pooja (White Pack of 500 Pcs) Cotton Wick online at Flipkart.com

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saffron Plantation Tips : बाजार में मिलने वाला महंगा केसर अब उगा लें अपने घर के गार्डन में , बस आजमाएं ये टिप्स

Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा