Fertilizer For Rose Plants : अगर आपके घर में भी गार्डन है आपको भी पौधे लगाने का शौक है तो आपने अपने बगीचे में गुलाब का फूल तो लगाया ही होगा। गुलाब का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे खास देखभाल की जरूतर पड़ती है अगर इसकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हुई तो ये सूख जाते हैं तो आज हम आपको बातयेंगे की इसकी जड़ों में किन चीजों को डालकर आप इसे आसानी से बड़ा कर सकते है।
केले का छिलका को अब नहीं फेंकना
केले के छिलकों को हर कोई कूड़ा समझ फेंकता ही है अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो रुकिए। इसकी जगह आप एक जग पानी में केले के छिलकों को छोटा छोटा काटकर डालें और दो दिन तक इसे ढंककर रख दें इसके बाद फिर इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की गुलाब में फूल आने लगेंगे।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका
अंडे का छिलका भी आएगा काम
इंसानो को ही नहीं बल्कि सभी पौधों को भी कैल्शियम की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप अंडे के इस्तेमाल करते है, तो उसके काम आने के बाद इसके छिलकों को धोकर पाउडर बना लें इसके बाद फिर गुलाब की जड़ पर पड़ी मिट्टी को हटाएं और उसके अंदर इस पाउडर को डाल दें। इसके बाद अब इस पर मिट्टी रख दें इससे पौधों में कुछ दिनों में फूल आने लगेंगे।
गाय के गोबर से बनाये खाद
हर पौधे में हम खाद तो डालते ही है ऐसे में गाय का गोबर भी एक बेहतरीन खाद होता है। आप गुलाब के पौधे को बढ़ाने के लिए सुबह के समय गुलाब के पौधे की जड़ से मिट्टी निकालकर कुछ देर धूप लगने दें और इसके बाद फिर इस खाली गड्डे में मु्ट्ठीभर गोबर डालें और मिट्टी को वपस भर दें। इसके बाद इसमें रोज पानी डालें इस तरह से पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा और जल्द ही फूल आने लगेंगे।
ये भी पढ़े : Home Cleaning Hacks : अब घर की सफाई में आजमाएं ये ट्रिक्स , बिना मेहनत के चमक उठेगा पूरा घर
फिटकरी से खिलेगी कलिया
फिटकरी भी पौधो के लिए अच्छी होती है इसके लिए आप एक जग लें और इसमें एक चम्मच फिटकरी मिला लें। इसके बाद अब इसे रात भर पानी में छोड़ दें फिर सुबह इस पानी को गुलाब की जड़ों में डाल लें। इस तरह गुलाब के पौधो में कुछ ही दिनों में कली आने लगेगी और जल्द ही भर कर फूल भी खिलेंगे।
गंधक को डालना न भूले
गंधक को पौधे में डालना भी उसके लिए अच्छ होता है इसके लिए आप एक गिलास में पानी लें और फिर इसमें 1 से 2 ग्राम गंधक मिलाएं। गंधक जिसका मतलब है पोटाश ये जैसे ही मिट्टी में मिलता है गुलाब की जड़ों में जान आने लगती है और इस तरह कुछ ही दिनों में गुलाब में फूल आने लगेंगे।
ये भी पढ़े : Indoor Planting : ये इंडोर प्लांट जो होंगे आपके घर के लिए सबसे अच्छे , हवा को करेंगे साफ़ और देंगे अच्छी सेहत
कॉफी बीन्स भी आएंगे काम
कॉफी बीन्स हर पौधे के लिए काफी अच्छा माना जाता है ऐसे में कॉफी बीन्स गुलाब की जड़ों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप गुलाब के पौधे की जड़ों में कॉफी बीन्स को पीसकर डालते है तो ये बेहतरीन खाद की तरह काम करता है और जड़ों से पौधे को न्यूट्रिशन भी देता है।
करें सफेद सिरका का प्रयोग
सिरका वैसे तो सफाई और खाने में काम आता है लेकिन आप सफेद सिरके को गुलाब के पौधे में भी लिक्विड खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी लिक्विड खाद या पानी में हल्का सा सिरका मिलाएं और इसे जड़ों में डालें आप देखेंगे की इससे पौधों में भरकर फूल आने लगेंगे।
ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के