in

Gardening Tips : अब अपने घर पर उगा लें दुनिया का सबसे महंगा बादाम , जाने कैसे और कितने का मिलता है ये पौधा

Most Expensive Dryfruit : किसानों की आय बढ़ाने के लिए जहां केंद्र और राज्य की सरकारें हर रोज नए-नए कदम उठा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की शबनम नर्सरी भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इस नर्सरी ने अब दुनिया के सबसे खास बादाम की ऐसी प्रजाति मैकडामिया नट्स को भारत के वातावरण के अनुकूल तैयार किया है।

यह बादाम हमारे लिए पोषक तत्वों की खान है इसलिए इसकी कीमत 4 हज़ार रु किलो है। दुनिया के सबसे महंगे बादामों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मैकडामिया नट्स की खेती नेपाल, बांग्लादेश और भूटान में सफलतापूर्वक शुरू होने के बाद अब कोलकाता में यह उपलब्ध है।

ये भी पढ़े : Home Gardening Hacks : इन ट्रिक्स के साथ बिना मिट्टी के घर पर उगाएं हरा धनिया , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद

How to Grow and Care for a Macadamia Nut Tree

कैसे लगेगा मैकडामिया नट्स का पौधा 

बता दे की ऑस्ट्रेलियाई प्रजाति के बादाम मैकडामिया नट्स के 25 से 30 साल पुराने मदर प्लांट को भारत में ला कर यहाँ की जलवायु के अनुकूल विकसित किया गया है। अब इन पौधों को अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कोलकत्ता की शबनम नर्सरी लगातार काम कर रही है। साथ ही फ़िलहाल बांग्लादेश, नेपाल, भूटान समेत कई देशों में इस बादाम की सफलतापूर्वक खेती हो रही है।

यह बादाम है पोषक तत्वों की खान 

जानकारी से पता चला है की यह पांच साल में 10 से 12 किलो बादाम देने लगता है और फिर 10 साल के बाद इस एक पेड़ से 40 से 50 किलो नट्स मिलते हैं और इसकी लाइफ 100 साल तक होती है। भारत में मैकडामिया नट्स की खेती से किसानों की आय में वृद्धि होगी।

इस बादाम में कई गुण है जैसे 28 ग्राम मैकडामिया नट्स में कैलोरी की मात्रा 204, शुगर एक ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 4 ग्राम, फाइबर 3 ग्राम, मैग्नीशियम 9 प्रतिशत, आयरन 6 %, थाइमिन 22 %, आयरन 6 %, कॉपर 11 %, प्रोटीन 2 ग्राम, विटामिन बी 5 से 6% और वसा 23 ग्राम पाई जाती है।

ये भी पढ़े : Home Gardening : शहर में अपने घर की छत पर बनाये मिनी वर्टिकल फार्म , बिना मिट्टी के उगाएं रोजाना की सब्जियां

How to Grow & Care for Macadamia Nut Trees

देशभर में हो रही है धों की डिमांड

सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस पौधे की काफी डिमांड है किसान बड़ी संख्या में मैकडामिया नट्स के पौधे खरीदकर अपने खेतों में उन्हें तैयार कर रहे हैं।

जाने कहां मिलेगा मैकडामिया नट्स का पौधा

अगर आप भी मैकडामिया नट्स के पौधों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप शबनम नर्सरी के मालिक आयन मंडल से उनके मोबाइल नंबर 7584805020 और ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र के फूलसुंगा में स्थित उनकी ब्रांच के मालिक सुरेन्द्र वर्मा से उनके मोबाइल नंबर 8077367515 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें

Macadamia Nuts Farming - Production In India | Agri Farming

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home Gardening : शहर में अपने घर की छत पर बनाये मिनी वर्टिकल फार्म , बिना मिट्टी के उगाएं रोजाना की सब्जियां

Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत