Cardamom Farming : इलायची जो की काफी गुणकारी और सुगंधित भी होती है इलायची की खेती बहुत से किसान करते है। जिससे किसान काफी अच्छा लाभ भी प्राप्त करते हैं क्युकी बाजार में इलायची काफी अच्छे दामों में बिकती है लेकिन अब आप अपने घर में इसको उगा सकते हैं जाने कैसे :-
ये चीजें हैं जरूरी
- गमला
- मिट्टी
- बीज
- खाद
- पानी
ये भी पढ़े : How To Grow Curry Leaves : इन आसान तरीकों से घर में लगाएं करी पत्ता का पौधा , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद
कैसे घर में उगाएं पौधा
अब आप बाजार में महंगे दाम में मिलने वाली इलायची को घर में भी उगा सकते है आप अपने घर में इलायची का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला लें या फिर कंटेनर भी लें सकते हैं। अब इस कंटेनर में पौधे लगाने के बाद उसमें 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें।
इसके बाद आप गमले में बीज लगा दें और उसमें पानी डाल दें साथ ही सही मात्रा का ध्यान रखें आप देखेंगे की कुछ दिन बाद इलायची का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Kitchen Gardening: सर्दियों के लिए दिवाली से पहले लगा लें ये सब्जियां, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
आप इस बात का ध्यान रखें की इलायची के पौधों को नियमित तौर पर पानी देते रहें साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ सड़ सकती है इसलिए केवल मिट्टी को नम रखने जितना पानी ही दें।
इलायची के पौधों को उगाने के लिए सूर्य की अच्छी रोशनी की जरूरत होती है लेकिन पौधा सीधे सूरज के प्रकाश के संपर्क में न आए। इलायची के पौधे के लिए सही तापमान 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है जिस कारण इसे बोने का बढ़िया समय गर्मियों में होता है।
ये भी पढ़े : Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत