in

Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में

Home Tips : हर कोई अपने घर में रूम फ्रेशनर का यूज़ करता है हम जिस रूम फ्रेशनर का प्रयोग करते है, वह हम मार्केट से खरीदते है और यह सभी रूम फ्रेशनर बहुत ही ज्यादा महंगा होते है। बता दे की अब आप ये महंगा से महंगा रूम फ्रेशनर घर में ही आसानी से बना सकते है जिससे आपका रूम बिलकुल फ्रेश रहेगा।

ये भी पढ़े : Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

Room Freshener: how to make room freshener at home - बाजार से महंगे रूम फ्रेशनर लाने की बजाय घर पर ही बनाइए कुदरती फ्रेशनर, पड़ोसी पूछने आएंगे इसका तरीका

जाने कैसे बनाये रूम फ्रेशनर जेल

अगर आप भी घर में ही रूम फ्रेशनर जेल बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने है :-

ये रूम फ्रेशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन ले और इसमें जरुरत अनुसार पानी डाले अब इसमें जेलेटिन डाले और इसके बाद इसमें 1 चमच नमक डाले इसके बाद इसको अच्छे से मिला ले।

अब इस घोल को एक चाय के बर्तन में डाले और इसको गैस पर धीमी फ्लेम पर चढ़ा ले अब जैसे ही इसमें थोड़ा सा उबाल आए इसको गैस पर से हटा दे और इसके बाद आप थोड़ा ठंडा होने दे।

ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

घर पर आसान तरीके से बनाएं नेचुरल एयर फ्रेशनर: Homemade Air Freshener

जब यह मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसको किसी बोतल या किसी भी रूम फ्रेशनर जेल वाले डब्बे में डाल दे इसके बाद आप इसमें निम्बू या तोसंतरे के रिम्स को डालें।  

आप चाहे तो इसमें रोज के रिम्स भी डाल सकते है इसके बाद आप इसमें अलग-अलग कलर भी डाल सकते है। इसके बाद इसको अच्छा से मिला ले और इसको आराम आप पूरी रात के सेट होने के लिए छोड़ दें।

जब सुबह यह सेट हो जाए तो आप इसके ऊपर एक जालीदार कपड़े को बांध कर आराम से इसको घर में किसी जगह पर रख दे यह आपके घर को बिलकुल फ्रेश करता रहेगा।

इस तरीके से आप घर में ही रूम फ्रेशनर बना सकते है और बिलकुल कम खर्च में ही रूम को फ्रेश रख सकते है।

ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

Five Fragrant Finds to Keep Your Dwelling Smelling Fresh - Topdust

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला

Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे