in

Shoes Cleaning Trick : क्या आपके जूतों में भी पड़ गए हैं पैरों के काले निशान ?, तो इस ट्रिक से होंगे एकदम साफ

How To Clean Shoes : जैसा की आपको पता है की रोजाना जूते से पहने जाने से हमारे जूतों में काले निशान पड़ जाते हैं। जूतों में पड़े यह निशान किसी और चीज के नहीं बल्कि आपके पैरों के ही होते हैं पसीने और धूल मिट्टी की वजह से यह निशान काले हो जाते हैं।

ऐसे में अगर कोई और यह देखता है तो आपको अपने जूतों को निकालने में शर्म आती है क्योंकि ऊपर से तो आपके चप्पल जूते बिल्कुल नए जैसे चमक रहे होते हैं, लेकिन अंदर से इनका बुरा हाल होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप इन निशानों को बिल्कुल पहले जैसा चमका पाएंगे।

ये भी पढ़े : Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

जूतों और चप्पलों पर पड़ गए हैं काले पैरों के निशान कैसे साफ करें | easy ways to clean slippers and shoes black marks | HerZindagi

जाने कैसे साफ करें सफेद जूतों से निशान

टूथब्रश का इस्तेमाल जूतों को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें अंदर की तरफ हुए निशान ढंग से साफ नहीं हो पाते हैं। जूतों में बने पैरों के निशान को साफ करने के लिए आपको दांतों में प्रयोग होने वाले ब्रश से ही साफ करना चाहिए।

इसके लिए आपको सबसे पहले 1/2 पानी एक बर्तन में गर्म करना है और अब इसमें  1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा के साथ 1/2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बना कर इसे थोड़ा-थोड़ा करके जूतों या चप्पल पर डालें फिर उसपर गर्म पानी की कुछ बूंदें डालें इसके बाद टूथब्रश की मदद से इसे साफ करें। 

ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में

White Shoes Cleaning Tips: घर में सफेद जूतों को चमकाने के लिए अपने ये टिप्स और ट्रिक्स | White Shoes Cleaning Tips: How To Clean White Shoes or Sneakers Without Washing in

टूथपेस्ट और डिटर्जेंट से होंगे एकदम साफ 

अगर आपके सफेद जूतों पर अंदर की तरफ बने निशान साफ नहीं हो रहे हैं, तो आप टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले टूथपेस्ट उन जगहों पर लगाना है जहां निशान है।

इसके बाद फिर उसके ऊपर चम्मच की मदद से डिटर्जेंट डालें इसके बाद  दाग को टूथब्रश की मदद से साफ़ करें। अगर जूतों और चप्पलों पर निशान अधिक है, तो आपको यह प्रोसेस हफ्ते में दो बार करना होगा इसके बाद 2 से 3 बार में यह दाग गायब हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्‍ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर

जूतों पर पड़े गहरे खरोंच के निशानों को हटाएँ (Remove Dark Scuffs From Shoes)

सोडा करेगा जूतों को एकदम साफ़ 

अगर टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से भी जूतों और चप्पलों पर लगे जिद्दी दाग नहीं हट रहे ही तो इन्हे हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं।

अब इस पतले पेस्ट को फिर जिद्दी दागों पर लगाएं और इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए सूखने तक छोड़ दें। इसके सूखने के बाद साफ सूती कपड़े से पोंछ लें। इस तरह आप बेकिंग सोडा का उपयोग करके भी अपने जूतों और चप्पलों के निशान हटा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

How to Clean and Care for Your Shoes at Home - On Check by PriceCheck

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्‍ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर

Gardening Tips : क्या आप भी लगाना चाहते है ग्लेडियोलस का पौधा ? , तो ये गार्डनिंग टिप्स आएंगे आपके काम