How To Clean Home Air : जैसा की आपको पता है दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता अब बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में परेशानी, सर्दी, स्किन एलर्जी जैसी कई समस्या परेशान कर रही है साथ ही यह प्रदूषण फेफड़ों, दिल और दिमाग के लिए खतनाक हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर की हवा को शुद्ध करते रहें वो भी इन कुछ खास टिप्स के साथ :-
इनडोर प्लांट्स है अच्छा तरीका
इनडोर प्लांट्स घर के अंदर हवा को क्लीन करने में काफी कारगर होते है तो आप इन्हे जरूर लगाए। आप घर के अंदर आप रबर प्लांट, एलोवेरा, लिली, बैंबू ट्री, स्नेक प्लांट, एरिका पाम और मनी प्लांट जैसे पौधे लगा सकते हैं जो की हवा में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालने और घर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल
एसेंशियल ऑयल भी करेगा काम
एसेंशियल ऑयल भी घर की हवा को साफ करने के लिए काफी असर होता है आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दे की एसेंशियल तेल हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं जिससे आपको सांस लेने में परेशानी कम होगी साथ ही इसकी खुशबू एयर प्यूरीफायर का काम करती है।
सॉल्ट लैंप से भी होगी हवा साफ़
जैसा की आपको पता ही होगा आजकल सॉल्ट लैंप्स का फैशन काफी चर्चा में है जो घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करने के लिए काफी असरदार हैं साथ ही ये सॉल्ट लैंप घर की हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं, तो ऐसे में रॉक सॉल्ट नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है जिससे हवा में मौजूद सभी हानिकारक तत्व खत्म हो जाते हैं।
ये भी पढ़े : Dhanteras Shopping : धनतेरस के दिन ये 5 चीज़ें जरूर खरीदें , जिससे आपके घर आएगा धन और समृद्धि
बीजवैक्स मोमबत्ती भी होगी असरदार
बीज वैक्स की मोमबत्ती भी हवा को शुद्ध करने के लिए काम आ सकती है यह मधुमक्खी की मोम से बनी मोमबत्ती होती है इसका उपयोग करना काफी असरदार होता है। यह एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती हैं जिससे हवा में घुलने वाले हानिकारक कण कम हो जाते है।
अपनाएं एक्टिवेटेड चारकोल का नेचुरल तरीका
एक्टिवेटेड चारकोल जो की घर की हवा को शुद्ध करने के लिए एक नेचुरल तरीका है इससे अंदर की हवा को शुद्ध किया जा सकता है। बता दे की इसमें किसी तरह की खुशबू नहीं होती और ये हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को खत्म करने का काम करता है।
ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर