Window Cleaning Tips : अब लगभग हर घर में सफाइयां शुरू होने को है क्युकी दिवाली का त्यौहार आने को है ऐसे में किचन को साफ करना एक बड़ी जंग जैसा है। किचन को साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है उतना ही मुश्किल काम है खासकर किचन की खिड़कियों जिन्हे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता।
जैसा की आपको पता है आजकल हर घर में फैंसी और मॉड्यूलर किचन बन रहे हैं, ऐसे में ज्यादातर सामान ग्लास से बना होता है और अक्सर इस ग्लास विंडो पर तेल के दाग लग जाते हैं और विंडो चिपचिपी हो जाती है ऐसे में अब ग्रीसी विंडो को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़े : Rayta Recipe : सिर्फ 10min में बनाये टमाटर का चटपटा रायता , जो बढ़ा देगा आपके डिनर या लंच का स्वाद
सिरका से चमका ले ग्लास विंडो
सिरका जो की खाने के साथ साथ घर की सफाई के लिए बहुत फायदेमंद है केवल सफाई ही नहीं, अगर आपके घर मे कीड़े-मकौड़े हो रहे हैं, तो सिरका वह भी काम आ सकता हैं। सिरका के उपयोग से ग्लास विंडो साफ के साथ-साथ चमकदार हो जाएगी।
- अगर आप सिरका से विंडो को साफ कर रही है तो सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सिरका डालें।
- सिरका साल के अब इसमें पानी मिलाएं और बोतल को अच्छे से हिला लें, ताकि दोनों चीजों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए।
- अब इस स्प्रे को पूरे विंडो पर छिड़क दें और स्प्रे को कुछ देर अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
- जब यह सारा स्प्रे कुछ देर में अब्जॉर्ब हो जाये तो एक साफ गीले कपड़े से विंडो को अच्छे से रगड लें और अच्छे से साफ कर ले।
ये भी पढ़े : Festive Season : इस नवरात्रि माँ दुर्गा को लगाए इन बंगाली डिशेज का भोग , जो बनाने में है बेहद आसान
जाने विंडो साफ करने का सही तरीका
जब भी हम किचन की सफाई करते है तो सिर्फ गैस, कैबिनेट्स और काउंटर टॉप ही नहीं बल्कि खिड़की को भी साफ करना चाहिए। विंडो आसानी से गंदी हो जाती है खासतौर पर तेल के दाग के कारण खिड़की ग्रीसी हो जाती है। आप विंडो की क्लीनिंग के लिए ऐसे कर सकती है बेकिंग सोडा का उपयोग –
- खिड़की को साफ करने के लिए एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालें अब सोडा में थोड़ा सा पानी और नींबू का रस निचोड़ लें।
- इसके बाद in सभी चीजों को मिक्स कर लें ताकि यह पेस्ट में बदल जाए यह पेस्ट थिक होना चाहिए ताकि इसका असर जल्दी दिखे।
- अब इस बेकिंग सोडा के बने पेस्ट को खिड़की पर अच्छे से लगाएं और ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ लें ताकि खिड़की साफ हो जाए।
- पेस्ट को रगड़ने के बाद आखिर में एक साफ गीले कपड़े से खिड़की को पोंछ लें और अब आपकी विंडो एकदम साफ हो चुकी है।
ये भी पढ़े : Kettle Cleaning : क्या आपकी भी Hot Water Kettle में जम गई है गंदगी , तो इन ट्रिक्स से करें साफ
डिश डिटर्जेंट से भी हो सकती है ग्लास विंडो की सफाई
आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बर्तन धोने के अलावा किचन की खिड़की को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए भी कर सकती है यह एक असरदार और घरेलू उपाय है। जाने कैसे कर सकती है डिटर्जेंट से खिड़की साफ –
- इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म कर लें और जब यह पानी गुनगुना हो जाए, तब इसमें थोड़ा-सा डिश डिटर्जेंट डालें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर लें ऐसे आपकी ग्लास विंडो को साफ करने के लिए क्लीनर तैयार है।
- अब इस क्लीनर को स्प्रे बोतल से खिड़की पर छिड़कें और जहां पर चिपचिपापन ज्यादा है, वहां स्प्रे का इस्तेमाल ज्यादा करें।
- अब कुछ समय तक स्प्र को अब्जॉर्ब होने दें और जब यह अब्जॉर्ब हो जाये तो करीब 10 मिनट बाद खिड़की को कपडे से साफ कर लें।
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : सिर्फ किचन की ये 2 चीज़ें चमका देगी जला हुआ पैन , चुटकी में गायब होगा कालेपन और चिकनाई