Kitchen Chimney Cleaning : किचन की सफाई में चिमनी पर दाग लगे साफ़ करना एक बड़ा मुश्किल काम है यह रोजाना काम लेने से गन्दी भी बहुत होती है ऐसे में लोग बार-बार चिमनी की सफाई करते हैं, जिससे खर्चा भी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लाये है जिनकी मदद से आप चिमनी को चमका सकते है।
ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक
जाने कैसे करें चिमनी की सफाई ?
किचन में लगी चिमनी में सबसे ज्यादा गंदे उसके फिल्टर और जाल होते है ऐसे में इनको आप कुछ घरेलू चीजों से साफ़ करे सकते है जैसे सिरका, बेकिंग सोडा और डिशवॉशिंग जैसे क्लीनर बड़े काम के साबित होंगे। साथ ही इससे आपकी चिमनी के ऊपर लगी सारी चिपचिपाहट भी आसानी से साफ हो जाती है।
कैसे करे चिमनी पर लगी ग्रीस को साफ
चिमनी पर लगी ग्रीस को साफ करना बेहद मुश्किल होता है ऐसे में आप पानी में टूथपेस्ट मिलाकर भी चिमनी को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको लिक्विड टूथपेस्ट तैयार करके उसमें कपड़ा गीला करना है और फिर उस कपड़े से चिमनी को साफ कर सकते है।
ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़
गर्म पानी से होगी चिमनी की अच्छी सफाई
अगर आपकी चिमनी पर चिपचिपाहट बहुत ही ज्यादा जम गयी है तो उसको गर्म पानी से भी साफ कर सकते हैं लेकिन गर्म पानी से साफ़ करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जरूरत से ज्यादा गर्म पानी से चिमनी को साफ ना करें।
इन चीज़ों से ना करें चिमनी को साफ
चिमनी को किस चीज़ से साफ़ करना है इसके साथ हमें इस बात का भी ध्यान रखना है की किन चीज़ो से उसे साफ ना करें। आपको चिमनी साफ करते वक्त कभी धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है इससे आपकी चिमनी पर निशान लगेंगे और वो खराब भी हो सकती है।
ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा