in

Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स

Kitchen Chimney Cleaning : किचन की सफाई में चिमनी पर दाग लगे साफ़ करना एक बड़ा मुश्किल काम है यह रोजाना काम लेने से गन्दी भी बहुत होती है ऐसे में लोग बार-बार चिमनी की सफाई करते हैं, जिससे खर्चा भी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लाये है जिनकी मदद से आप चिमनी को चमका सकते है।

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक

किचन में लगी चिमनी का फिल्टर हो गया है चिपचिपा तो इस Easy Trick के साथ करें क्लीन - tricks to clean kitchen chimney filter-mobile

जाने कैसे करें चिमनी की सफाई ?

किचन में लगी चिमनी में सबसे ज्यादा गंदे उसके फिल्टर और जाल होते है ऐसे में इनको आप कुछ घरेलू चीजों से साफ़ करे सकते है जैसे सिरका, बेकिंग सोडा और डिशवॉशिंग जैसे क्लीनर बड़े काम के साबित होंगे। साथ ही इससे आपकी चिमनी के ऊपर लगी सारी चिपचिपाहट भी आसानी से साफ हो जाती है।

कैसे करे चिमनी पर लगी ग्रीस को साफ 

चिमनी पर लगी ग्रीस को साफ करना बेहद मुश्किल होता है ऐसे में आप पानी में टूथपेस्ट मिलाकर भी चिमनी को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको लिक्विड टूथपेस्ट तैयार करके उसमें कपड़ा गीला करना है और फिर उस कपड़े से चिमनी को साफ कर सकते है।

ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

10 Best Kitchen Chimney in India (2023) For Comfortable Cooking

गर्म पानी से होगी चिमनी की अच्छी सफाई  

अगर आपकी चिमनी पर चिपचिपाहट बहुत ही ज्यादा जम गयी है तो उसको गर्म पानी से भी साफ कर सकते हैं लेकिन गर्म पानी से साफ़ करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जरूरत से ज्यादा गर्म पानी से चिमनी को साफ ना करें।

इन चीज़ों से ना करें चिमनी को साफ

चिमनी को किस चीज़ से साफ़ करना है इसके साथ हमें इस बात का भी ध्यान रखना है की किन चीज़ो से उसे साफ ना करें। आपको चिमनी साफ करते वक्त कभी धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है इससे आपकी चिमनी पर निशान लगेंगे और वो खराब भी हो सकती है।

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा

6 लाजवाब ऑटो क्लीन चिमनी - Best Auto Clean Kitchen Chimney in India 2023

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

Healthy Hair Tips : क्या हीट स्टाइलिंग से आपके बाल भी हो गए है डैमेज ? , तो इन टिप्स से करे बालों की देखभाल