Home Gardening Tricks : बागवानी करना अपनेआप में कोई आसान काम नहीं है और जब बात रेतीली मिट्टी में बागवानी करने की हो तो वो बड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो रेत में ही उगते हैं और उनकी उपज भी अच्छी हो सकती है।
रेत कुछ पौधों के लिए एक अच्छी नींव के तौर पर साबित हो सकती है इसलिए आज हम आपको कुछ पौधों के बारे में बतायेंगे जो रेतीली मिट्टी के लिए होते है और साथ उनके पनपने का सही तरीका भी हम आपको बताएंगे।
ये भी पढ़े : Drinks Recipes : अगर आप भी रख रहे है नवरात्रि के 9 दिन व्रत , तो बनाये ये स्पेशल एनर्जी ड्रिंक्स
रेतीली मिट्टी के फायदे
रेतीली मिट्टी में खेती करना अच्छा साबित हो सकता है क्योकि इसके कई फायदे होते है जैसे की रेतीली मिट्टी में जल की निकासी अच्छे तरीके से होती है इसके साथ ही रेतीली मिट्टी या रेत की खुदाई करना आसान होता है इसी के साथ वसंत में जल्दी गर्म होता है, जिससे रोपण में काफी फायदा मिलता है।
रेतीली मिट्टी के नुकसान
जहा रेतीली मिट्टी के अपने फायदे है वही कुछ नुकसान भी है जैसे की रेत में पानी देर तक नहीं रहता और जल्दी सूख जाता है इसके साथ ही यह पौधों के पोषक तत्वों का कम कर देता है। रेत, अम्लीय होता है जिसकी वजह से बहुत कम ही पौधे उगते हैं।
ये भी पढ़े : Fridge Cleaning : क्या आपके फ्रिज से भी आ रही है बदबू , तो इन ट्रिक्स की मदद से करें दूर
हालाँकि कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो रेत में ही उगते हैं क्योंकि उनमें गहरी जड़ें होती हैं जो पानी और पोषक तत्वों को जमीन की गहराई से हासिल कर लेती हैं। इसके अलावा ऐसे पौधों में पानी को स्टोर करने की अधिक क्षमता होती है जिससे ये रेतीली मिट्टी में भी जीवित रह सकते हैं।
रेत में उगेंगे ये पौधे
- कैक्टस
- सुकुलेंट
- केसर
- अलोवेरा
- लौकी
- आलू
- गाजर
- मनी प्लांट
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर प्रेशर कुकर का रबर हो गया है ढ़ीला , तो इन ट्रिक्स से घर पर ही हो जाएगा ठीक
इन बातों का खास रखे ध्यान
- हमें पौधे को अच्छी तरह से पानी देना चाहिए क्योंकि रेत में पानी जल्दी से निकल जाता है हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को अधिक पानी न दें उचित मात्रा में ही पानी दें।
- पौधे को अच्छी क्वालिटी का खाद देना चाहिए क्योंकि रेतीली मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है, इसलिए आप नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के सही मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पौधे को धूप में रखें क्योंकि ज्यादातर रेतीले पौधों को धूप की जरूरत होती है, इसलिए आपको पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां उसे भरपूर धूप मिल सके।
- पौधे को कीड़ों और बीमारियों से बचाएं क्योंकि रेत में उगने वाले पौधे कीड़े और बीमारियां जल्दी से लग सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें नियमित तौर पर जांच लेना चाहिए।
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़