in

Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स

Kitchen Cleaning : जैसा की सभी को पता है की जल्द ही दीपावली का त्यौहार आने वाला है ऐसे सभी घरों में साफ-सफाई शुरू होने को है। दीपावली के त्यौहार में घर के हर हिस्से की सफाई की जाती है और इसका सबसे खास किस्सा होता है किचन।

किचन में वैसे तो बर्तनों की साफ सफाई हमेशा ही होती रहती है लेकिन हमारे रसोई में कुछ बर्तन ऐसे होते हैं जिनमें गंदगी जमती ही है तो वह बर्तन चिपचिपे हो जाते है जैसे की Rice Strainer या चावल छलनी जो की चावल के मांड को छानने से चिपचिपा हो जाता है।

चावल का मांड जो ही बहुत गाढ़ा होता है और चावल छानते वक्त यह छलनी के बेस और निचले भाग में जम जाता है। ऐसे में अगर रोजाना इसकी सफाई अच्छे से नहीं हो तो यह बाद में आसानी से साफ नहीं होते हैं इसलिए आज के हम आपको इसे साफ करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : अब इन कुछ घरेलू नुस्खे से चमका लीजिये एल्युमिनियम के बर्तन , नहीं रहेगा एक भी काला दाग

Perfect Rice! - Funky Asian Kitchen

इस तरीके से करे Rice Strainer की सफाई 

Step:1 Rice Strainer साफ करने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें और पानी जब उबल जाए तो उसमें Rice Strainer को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

Step:2  गर्म पानी में रखे रहने से Rice Strainer में जमे हुए मांड और गंदगी की जल्दी सफाई होगी अब 15-20 मिनट बाद राइस स्ट्रेनर को पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने दें।

Step:3 जब यह Strainer ठंडा हो जाए तो स्क्रबर में डिश वॉश जेल लगाकर Rice Strainer को रगड़कर साफ कर लें और उसके बाद Strainer को साफ पानी से धो लें।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

Ladila Multipurpose Stainless Steel Colander Strainer Drainer with Handle for Rice Fruits Vegetable Noodles Pasta Beans Grains Washing Filter Basket for Kitchen Bowl Storing and Straining Purpose : Amazon.in: Home & Kitchen

ऐसे करें छलनी वाली Rice Strainer की सफाई 

बता दे की ऊपर जो  तरीका बताय है ये साधारण Rice Strainer के लिए है अगर आपके पास छलनी वाली Rice Strainer है तो उसके लिए ये तरीका अपनाये :-

Step:1 इस जाली वाले Rice Strainer को सबसे पहले तेज गर्म पानी में भिगो के रख दे।

Step:2 20min बाद इसकी गंदगी साफ करने के लिए कपड़ा धोने का ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

Step:3 इसके लिए पहले स्क्रबर में डिशवॉश जेल लगाएं फिर उसे टूथब्रश की मदद से रगड़कर अच्छे से साफ करें।

ये भी पढ़े : New Recipe : घर पर बनाये प्याज की ये शानदार चटनी , स्वाद ऐसा की सब उंगलिया चाटते रह जाएंगे

Rice Strainer में जमे चिपचिपे मांड को साफ करने के लिए ये टिप्स आएंगे काम | how to clean rice strainer | HerZindagi

ऊपर बताये गए तरीकों से आप आसानी से अपने घर की Rice Strainer को अच्छे से साफ़ कर सकते है तो इस दिवाली आपके घर के बर्तनो को आसान तरीके से चमका ले।

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

Home Decor : इस दिवाली आप भी करे अपने घर के पूजाघर का मेकओवर , दिखेगा बहुत सुंदर और आकर्षक