in

Stress Reliever Plants : आज ही बालकनी में लगाएं ये 5 खूबसूरत पौधे , जिनसे छूमंतर हो जायेगा घर का तनाव

Stress Reliever Plants At Home : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव का होना तो आम बात लाजमी है ऐसे में अगर आप भी यह महसूस कर रहे हैं कि आपके घर में तनाव बढ़ता जा रहा है। तो इसे कंट्रोल करने के लिए आप अपने बालकनी गार्डन में कुछ पौधों को शामिल कर राहत पा सकते हैं इन पौधों के बारे में कहा जाता है कि ये स्‍ट्रेस रिलीविंग प्‍लांट होते हैं। 

घर में लगाए एलोवेरा के पौधे

अरबनप्‍लांट वेबसाइट की माने तो एलावेरा जो की ऐसा पौधा है जो कई तरह से हमारे काम आते है। इसमें कई मेडिकेटेड गुण भी होते हैं साथ ही इसमें कामिंग एफेक्‍ट भी होता है जो की एंजायटी और टेन्‍शन के माहौल में रिलीफ देने का काम करता है।

ये भी पढ़े : Home Gardening : इस सर्दी अपने घर के गार्डन में उगा ले ये खूबसूरत फूलों के पौधे , नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

10 Best Stress Relieving Plants for Home and Office

पोथोस प्लांट्स होंगे असरदार 

पोथोस जो की हरे पत्‍तों वाला एक बहुत ही लोकप्रिय घरेलू पौधा होता है जिसकी देखभाल करना बहुत ही आसान होता है। यह पौधा दिमाग को शांत करने के लिए सभी घरों में रखा आ सकता है तो आज ही आप इस पोथोस प्लांट को अपने बगीचे में लगाएं और इसे गीला रखें और साथ इसे डायरेक्‍ट धूप में न छोड़ें।

स्‍नेक प्‍लांट भी होता है घर के लिए अच्छा 

बता दे की इस स्‍नेक प्‍लांट को बालकनी में ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती यह अपने आस-पास के कार्बन डाइऑक्साइड को अधिक मात्रा में अवशोषित करता है और हानिकारक व टॉक्सिन को हवा से खत्म करता है। जिससे सिर में दर्द, तनाव से आराम मिलता है और मूड भी बूस्‍ट होता है।

ये भी पढ़े : Vegetables Gardening : इन सर्दियों में नहीं पड़ेगी सब्जी खरीदने की जरूरत , तो इस दिवाली से पहले घर पर उगा लें

7 Indoor Plants For Reducing Stress

घर में लगाए लैवेंडर प्लांट 

लैवेंडर प्‍लांट जो की आपके स्ट्रेस और डिप्रेशन से दूर रखने में काफी मदद करता है चुकी इसकी खुशबू में कामिंग इफेक्‍ट होता है जो आपके रक्तचाप भी सामान्य रखने का काम कर सकता है। साथ ही यही नहीं यह बेहतर नींद के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

पीस लिली प्लांट्स भी है काफी अच्छा 

पीस लिली प्‍लांट जो की स्‍टेस रिलीफ करने और साथ ही एंग्‍जायटी दूर करने में भी काफी मदद करता है। जिन लोगों को सोने में परेशानी की समस्‍या है उनके लिए भी यह पौधा काफी फायदेमंद होता है। इसे बड़ी आसानी से बालकनी में लगाया जा सकता है ये आसानी से किसी भी तापमान और मिट्टी में जीवित रह सकते हैं।

ये भी पढ़े : Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ

5 Stress-relieving plants to add to your indoor oasis

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Hacks : क्या आलू छीलने में हो रहा है काफी समय ख़राब ?, तो इस स्मार्ट ट्रिक से मिनटों में छील जायेंगे आलू

Dry Cleaning : क्या आप जानते है ड्राई क्‍लीनिंग में कौनसा केमिकल होता है यूज , और घर पर इसका इस्‍तेमाल है सही ?